Let’s travel together.

लूट के आरोपी, पुलिस गिरफ्त में,बम्होरी के जंगल मे ऑटो चालक से की थी लूट

0 610

आरोपियो से महेन्द्रा ऑटो सहित चेन ,अंगूठी, जप्त

कबाडी को बेच दिया था ऑटो

रायसेन। देवनगर पुलिस ने बम्होरी के जंगल मे लोडिंग ऑटो चालक से नकली रिवाल्वर की नोक पर लूट करने बाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।जिनमे एक आरोपी बम्होरी का और एक दिलारी का रहने बाला है।

घटना के अनुसार 12 मार्च को फरियादी प्रहलाद सिंह राजपूत पिता सोमराज निवासी कैलाश नगर सेमरा, भोपाल ने थाना देवनगर में रिपोर्ट किया कि वह ऑटो वाहन क्रमांक एमपी-04-एलइडी-1437 से लोडिंग लाने ले जाने का कार्य करता है। दिनांक 11.03.2022 को अज्ञात दो व्यक्ति सेमरा भोपाल से उसका लोडिंग ऑटो वाहन बम्होरी से सामान लाने का कह कर लाये थे। रास्ते में देवनगर से बम्होरी के बीच जंगल में उनके द्वारा लोडिंग ऑटो वाहन बाथरूम करने के बहाने रूकवाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने फरियादी को पकडकर रिवाल्वर से उसके सिर में मारा तथा दूसरे ने पीछे से किसी भारी चीज से सिर पर मारा जिसके कारण फरियादी के सिर से खून निकलने लगा, उसके बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा फरियादी के हाथ पैर बांध कर उसका पर्स जिसमें आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड व नगदी 8500/-रूपये रखे थे, दाहिने कान में पहनी सोने की बाली, हाथ में पहना चांदी का एक कडा, सोने की अंगूठी, सोने की चैन, नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाईल एवं महिन्द्रा लोडिंग ऑटो वाहन छीन कर ले गये। रिपोर्ट पर थाना देवनगर में अप0क्र0-53/22 धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेगमगंज सुनील बरकडे एवं थाना प्रभारी देवनगर घनश्याम शर्मा के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात दोनों व्यक्तियों की तलाश प्रारंभ की गयी।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 16 मार्च को आरोपी लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू अहिरवार पिता राजू निवासी बम्होरी को बस स्टैंड बम्होरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर आरोपी लक्ष्मी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी शुभम करिया उर्फ शुभम धाकड़ पिता गोवर्धन निवासी बम्होरी दिल्हारी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था तथा लूटा हुआ लोडिंग ऑटो शादाब कबाड़ी निवासी सिलवानी को विक्रय करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस द्वारा शादाब कबाडी पिता सलामत खान उम्र 24 साल निवासी नूरपुरा सिलवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर शादाब कबाडी द्वारा उक्त लोडिंग ऑटो वाहन जावेद कबाडी निवासी सिलवानी को विक्रय करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा शादाब कबाड़ी से लोडिंग वाहन के लूटे गये दस्तावेज, विक्रयनामा, तथा लोडिंग ऑटो वाहन की सामग्री (बोनट, बंपर, पहिये, रेडियटर आदि) जप्त किये गये। आरोपी लक्ष्मी से लूटा गया फरियादी का चांदी का कडा, सोने की बाली, घटना में प्रयुक्त नकली रिवाल्वर एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी लक्ष्मी का मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्ष्मी अहिरवार तथा शादाब निवासी सिलवानी को दिनांक 17.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी शुभम धाकड एवं जावेद कबाडी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811