सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सिलतरा की फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले 53 वर्षीय श्रमिक दिनेश पिता दुलारीनट ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी।
छत्तीसगढ़ के ग्राम दावों जिला मुंगेली निवासी दिनेश सिलतरा की गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के मुताबिक मृतक टाडा गांव में किराए के रूम में अपनी पत्नि व बेटे के साथ रहता था गुरुवार सुबह 6 बजे वह घर से निकला ओर पास के ही खेत मे एक वृक्ष में फांसी लगाकर उसने जान दे दी मृतक अपने पेट दर्द की बीमारी से लंबे समय से परेसान था प्रथम दृष्टया इसी फांसी लगाने का यही कारण सामने आया है