रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी तहसील के ग्राम रोशरा रामजानकी मंदिर पर भव्य श्री राम जानकी मंदिर पर श्री सीताराम संकीर्तन का आयोजन किया गया यह आयोजन श्री रामजानकी जी के पाटोउत्सव 10वी (बर्षगाँठ) पर आयोजन किया गया जहाँ श्री श्री 1008 महंत रामकृष्ण दास महाराज जी एवं वक्तरा महामण्डलेवर श्री श्री 1008 गिरीश दास जी महाराज,, महगवां राम जानकी मंदिर महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विजय राम दास जी,, त्रिलोकचंद जी महाराज जी, त्रलोकचंद महंत श्री श्री 1008 रुद्रस्वरूप जी महाराज श्री रामजानकी महंत कोठारी जी, श्री संतदास जी महाराज,श्री सुखदास जी महाराज,श्री रामदास जी, श्री त्यागी जी बोरास,श्री लड़िया मंदिर श्री महंत गैरतगंज जी के सानिध्य में अखंड सीताराम कीर्तन के उपलक्ष्य पर श्री महंत संजय दास त्यागी जी को रोशरा रानी श्री रामजानकी मंदिर के लिए उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है। जहां सभी संतजन एवं ग्रामीण एवं छेत्रवासी उपस्थित रहे।। कीर्तन 24 घन्टे का आयोजित हुआ नगर भंडार एवं प्रशादी वितरण हुई।