Let’s travel together.

कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0 187

पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शहवाल भी रहे मौजूद

जिले में शांति, सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे सभी त्यौहार

रायसेन।माह मार्च, अप्रैल तथा मई में आने वाले धार्मिक त्यौहार जिले में हर्षोल्लास और सद्भावना के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिले में 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को धुलेडी (होली) और शब-ए-बारात, 22 मार्च को रंगपंचमी, 02 अप्रैल को गुडी पडवा और चैती चांद, 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को महावीर जयंती एवं अम्बेडकर जयंती तथा 03 मई को परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने होलिका दहन के दूसरे दिन धुलेंडी तथा रंग पंचमी पर निकलने वाले जुलुसों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका, विद्युत सहित अन्य विभागों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही होलिका दहन के स्थान पर विद्युत तथा केबल के तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर व्यवस्थित करने के लिए निर्देश विद्युत अधिकारी को दिए गए। उन्होंने कहा कि पर्वो के दौरान बच्चे बिना बताए नदी, तालाबों में नहाने के लिए चले जाते हैं तथा कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। माता-पिता, परिवार के बड़े सदस्य बच्चों को नदी, तालाबों के पास नहीं जाने दें। ग्राम खण्डेरा स्थित खेड़ापति माता मंदिर में नवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले के संबंध में चर्चा के दौरान दौरान बैरेकेटिंग, रौशनी सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रृद्धालुओं को परेशानी ना हो। उन्होंने सभी से शांति, सौहार्द और सद्भाव के साथ समस्त त्यौहार और पर्व मनाने की अपील की है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शहवाल ने कहा कि त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पुलिस अमले द्वारा शांति और सौहार्द वातावरण में त्यौहार मनाए जाने के लिए पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने वाहनों को अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार से नहीं चलाने तथा नशा करके वाहन नहीं चलाने के लिए भी कहा। पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल समिति के सदस्यों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिए गए सुझावों पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम श्री एलके खरे, हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री पतिराम प्रजापति, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष श्री फरहान अली सहित समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811