कलेक्टर, एसपी तथा डीएफओ सहित अन्य अधिकारी भी कैम्प में हुए शामिल
रायसेन । रायसेन स्थित तितली पार्क में वन विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया। इस अनुभूति कैम्प में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल तथा डीएफओ अजय कुमार पाण्डेय भी शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ ट्रेक घूमा और संवाद किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री दुबे ने अनुभूति कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रकृति की सुंदरता और वनों से जुड़ने का अवसर मिलता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी होते हैं। अनुभूति कैम्प में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को वन, वन्य जीवों, जैव विविधता और पर्यावरण संतुलन के बारे में जानकारी देते हुए उनका महत्व बताया गया।
अनुभूति कैम्प में दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। अनुभूति कैम्प में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी एनएस तोमर, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।