पौधरोपण के साथ देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी, ताकि पौधे वृक्ष का रूप का ले सकें- कलेक्टर
रायसेन स्थित तितली पार्क में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम
अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने वाले विजेताओं को कलेक्टर ने प्राणवायु अवार्ड से किया सम्मानित
-रायसेन स्थित तितली पार्क में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम
रायसेन। जिला मुख्यालय रायसेन स्थित तितली पार्क में आयोजित जिला स्तरीय समारोह
में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल तथा डीएफओ अजय कुमार पाण्डेय द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने वाले विजेताओं को प्राण वायु अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण जरूरी है। जिले में प्रत्येक नागरिक पौधरोपण जरूर करे तथा उनकी देखभाल भी करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी जनभागीदारी से प्रकृति के संरक्षण के कार्य को अभियान का रूप देने के लिए अंकुर अभियान चलाया गया है। जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों ने इस पौधरोपण अभियान में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि जो पौधे रोपे गए हैं उनकी देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है ताकि वह वृक्ष का रूप ले सकें।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण विभाग द्वारा आरंभ अंकुर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून-2021 को किया था। जिसके तहत पौधरोपण के लिये जनसामान्य को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तर पर चयनित विजेताओं को वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना की उपाधिक और मुख्यमंत्री द्वारा प्राण वायु अवार्ड से सम्मानित करने का प्रावधान है। जिसके लिए कम्प्यूटर लॉटरी के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन कर अवार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एनएस तोमर,सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम सहित अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।