देश में हरियाली की ऐसी अलख जगाने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री है शिवराज सिंह चौहान-मनोज कटारे
विदिशा। हमारे लिए गौरव की बात है की देश में हरियाली के लिए अलख जगाने वाले एक मात्र मुख्यमंत्री है शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने प्रतिदिन एक पौधारोपण अभियान की शुरुआत करके पूरे प्रदेश को हरियाली से ओतप्रोत कर दिया है।
उक्त उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे ने मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम में रहे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री भूतो ना भविष्यति जिनकी योजनाओं से आज पूरा प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और निरंतर हमारा प्रदेश आगे बढ़ता जा रहा है। ज्ञातव्य है कि मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष पौधारोपण किया जाता है और आज वह छोटे-छोटे पौधे वृक्ष बनकर मुक्तिधाम के संपूर्ण क्षेत्र में हरियाली बिखेर रहे।
इस अवसर पर स्प्रिंग वर्ल्ड फील्ड स्कूल के संचालक लॉयन योगेंद्र राणा ने कहा कि टीम मुक्तिधाम की हरियाली के प्रति इतनी जीवटता और लगन मैंने अन्यत्र कहीं नहीं देखी जिसके सचिव निरंतर 365 दिन सिर्फ और सिर्फ पर्यावरण स्वच्छता सफाई एवं नदी संरक्षण के लिए प्रतिदिन अपना कार्य निरंतरता के साथ चलाए हुए हैं। श्री राणा के मुताबिक प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है।
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक सांसद के रूप में अपनी पारी की शुरुआत की थी जो आज मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश में अपनी योजनाओं से खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। श्री पांडे के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर परिवार में खुशहाली देखने के लिए निरंतर प्रयास रखें चाहे बेटी बचाओ अभियान हो चाहे बेटी पढ़ाओ अभियान हो आज उन्हीं की योजनाओं को पूरा देश अपने-अपने प्रदेशों में लागू करने के लिए तत्पर है। हमें खुशी है कि पर्यावरण के प्रति इतनी सजगता का दूसरा उदाहरण कम ही देखने को मिलता है। लॉयन राजकुमार सर्राफ ने कहा की हम अपने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पौधा रोपित करके समाज को पर्यावरण के लिए जनजागृति लाने का प्रयास कर रहे हैं और यही सोच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी है। बेस नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हम सबके हैं और उनकी योजनाएं भी जन उपयोगी है। यह हमारे मुख्यमंत्री की सोच है की पर्यावरण के लिए पौधा अवश्य रोपित करें। इस अवसर पर लॉयन जी एस चौहान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव तथा प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना समाजसेवी राहुल अग्रवाल डॉ हेमंत विश्वास व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू वरिष्ठ शिक्षक पंडित विजय चतुर्वेदी सोहेल अहमद बबलू डिप्टी रेंजर इस्माइल खान आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान लॉयन जी एस चौहान ने मुक्ति धाम सेवा समिति को स्वास्थ्य वर्धक आरोग्य किट भी भेंट की। कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम के स्मृति वन में आम आंवला जामफल जामुन सहित विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर बेटी शांभवी के जन्मदिन राजीव जैन गट्टू के दिवंगत पिता के नाम एवं राजकुमार सर्राफ की वैवाहिक वर्षगांठ पर भी पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनोज कटारे योगेंद्र राणा मनोज पांडे राजीव जैन गट्टू राहुल अग्रवाल दिनेश कुशवाह पंडित विजय चतुर्वेदी विष्णु नामदेव डॉ हेमंत विश्वास राकेश श्रीवास्तव विमलेश सक्सेना मुकेश कुशवाह संतोष गुप्ता सोहेल बबलू विशाल चंदोरिया परवेज खान डिप्टी रेंजर इस्माइल खान शिवेंद्र सिंह सुधीर जैन सत्यम ताम्रकार ललित किशोर सक्सेना मनोज मीणा भूरा कुशवाह शशांत सक्सेना वैदिक चंदोरिया आदि लोग मौजूद थे।
न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा