सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में रायसेन जिले में बीजेपी का समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीजेपी ने रायसेन जिले में 1 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है तो वहीं सांची मंडल में 6 लाख रुपए का लक्ष्य रखा है। अभियान के दौरान बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं। और अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। इसी क्रम में सांची विधानसभा के सलामतपुर में बीजेपी सांची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एवं पदाधिकारियों की समर्पण निधि की रसीद काटी गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।