सुरेन्द्र जैन
गौरझामर गौशाला गौरझामर में आज देवरी से विधायक हर्ष यादव जी द्वारा गायों के आश्रय के लिए गोंसेट बनवाने अपनी निधि से राशि स्वीकृत की जिसका आज स्थानीय लोगों एवं गौशाला समिति, जैन समाज गौरझामर के मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सालावारा पंचायत के खोड़ी टोला में बनी गौशाला गौरझामर पहुंच विधायक हर्ष यादव साथ में जनपद अध्यक्ष देवरी सुश्री अंचल आठ्या ,स्थानीय जनपद सदस्य दशरथ लोधी , सालावरा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कड़ोरी आदिवासी, पूर्व सरपंच मेहरबान लोधी ग्वारी टोला, जनपद सीईओ देवेंद्र जैन, वन परीक्षेत्र अधिकारी विवेक जैन, कृषि वैज्ञानिक आशीष त्रिपाठी, नंदराम वास्केल, पीसीओ कायजू जी, अार आई गौरझामर, पटवारी रवि मेहरा , पंचायत सचिव ,इंजीनियर के अलावा वन विभाग से अधिकारी अन्य राजस्व और कृषि अधिकारी, पत्रकार साथी जैन समाज पंचायत समिति गौरझामर एवं समस्त दयोदयगौशाला समिति सदस्य अन्य सैकड़ों अतिथि गण उपस्थित रहे।