– विदाई समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ आयोजित
शिवलाल यादव रायसेन
रविवार को शाम यहां के पुलिस लाइन ग्राउंड में एसडीओपी बाड़ी नरेंद्र सिंह राठौर सहित चार पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को गरिमामय समारोह में उनके रिटायर्ड मेंट पर विदाई दी।इस गरिमामय विदाई समारोह में एसपी विकाश कुमार शाहवाल ,एएसपी अमृत मीणा एसडीएम रायसेन एलके खरे सहित रायसेन जिले के सभी थानों एजे के थाने के स्टाफ और पुलिस चौकियों के पुलिस स्टाफ पुलिस अधिकारी कर्मचारी नगर सुरक्षा समिति सदस्य उपस्थित हुए।मंच संचालन एसडीओपी मलकीत सिंह चावला आरआई बीएस चौहान रायसेन ने किया।
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पुलिस सेवा के अनुभव किए साझा…
पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल बोले कि विदाई है दस्तूर जमाने का पुराना,पर जहां भी जाना अपनी छाप ऐसी छोड़ जानाहर कोई गुनगुनाए तुम्हारा तराना।
रिटायर्ड टीआई एसपीएस चंदेल बोले कि मैं आरक्षक से हवलदार सब इंस्पेक्टर के बाद प्रमोशन टीआई पद से रिटायर्ड हुए।भोपाल रायसेन बैतूल में पदस्थ रहे।अनुशासन टीम भावना वर्तमान में कम होती जा रही है।इस पर अंकुश लगाई जाना चाहिए।
एसडीओपी बाड़ी नरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मैं आज एक चार की गार्ड के साथ रिटायरमेंट हुआ हूँ। भोपाल विदिशा रायसेन कोतवाली थाना बाड़ी गंज बासौदा में पोस्टिंग रही।
एएसआई रामसेवक सिंह राजपूत बोले कि इसी ग्राउंड से पुलिस सेवा में भर्ती यहीं से रिटायर्ड हुआ हूँ।पुलिस महकमे में मैंने 41 साल लग्ननिष्ठा से सेवाएं दी।पुलिस सेवा की एक्सिरेंस साझा किए ।एएसआई पंकज मिठास बोले कि साढ़े 37 पुलिस विभाग में सेवाएंऔर व जनता से की।बाद में उनका बोलते हुए गला रुंध गया। उन्होंने बताया कि 28 साल आरक्षक 6 साल प्रआ.बाकी एएसआई पद पर आसीन रहा।
एसपी आफिस के हेड क्लर्क लक्ष्मण सिंह पण्ड्या बोले हरेक क्षेत्र में अनुभव वर्क करने प्रेक्टिकल करने से आता है।जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी अहमियत होती है।अनुभव महसूस करने की चीज होती है।कुछ बनें या ना बने अपने वरिष्ठ अफसरों से सीखना चाहिए।