सुरेन्द्र जैन धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में ग्राम पंचायत सोण्डरा से लगी कुछ ओधोगिक ईकाईयो के भारी प्रदूषण से ग्रामीण इन दिनों हलकान हैं।दिनभर किश्तों में तो वहीं संध्या
उपरांत रातभर फेक्ट्रियो की चिमनियां न सिर्फ काला जहरीला धुंआ उगल रही है बल्कि कान फोड़ू आवाज भी निकाल रही हैं जिससे ग्रामीणो की नींद तक हराम हो रही है.ग्रामीणो के मुताबिक सोण्डरा से लगी घनकुल स्टील की चिमनी सर्वाधिक जहरीला काला धुंआ निकलता है जो तालाब के पानी पर काली परत बनकर जम जाता है।