(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल शहर की लगभग 100 महिलाओं के एक समूह ने रिचा तेजवानी और मीना ज्ञानचंदानी के नेतृत्व में एक होटल में नया वर्ष 2022 का आगाज़ डांस, क्विज़, रेंपवॉक हाऊजी,प्रतियोगिता से किया टीम मेंबर अनुराधा गुप्ता, मोना वर्मा, डिंपल पाराशर, विद्या सोन्हिया ने डी जे शिव के संगीत निर्देशन मे डांस मस्ती से समा बांध दिया कार्यक्रम का सफल संचालन डिंपल पाराशर ने किया क्विज प्रतियोगिता में विद्या सोन्हिया ने बाजी मारी अन्य विजेताओं में रेणु भाटिया, संध्या भाटिया ,भाविका लालवानी रहीं वहीं हाऊजी प्रतियोगिता में अंचल चंदानी, दिव्या अदनानी, अन्नू सोनी तथा समय प्रबंधन में जया जरीवाला तथा रीत तिवारी विजेता रही