देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा नगर के बजरंग चौराहा पर पुलवामा हमला में शहीद हुए वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर मंत्री आदित्य वाजपेई ने बताया कि इसी दिन राजगुरु सुखदेव एवं भगत सिंह जी को फांसी की सजा सुनाई गई थी इस दिन को विद्यार्थी परिषद ने काला दिवस के रूप में मनाया और फूलों एवं कैंडल से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना हमारी
सीमाओं की रक्षा करती है और हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए सराहनीय साहस के साथ किसी भी मुठभेड़ को रोकती हैं आज हम अपने देश में सुरक्षित हैं क्योंकि हमारी सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर लिया है उन्होंने हमारे कल को सुरक्षित रखने के लिए अपने आप को खतरे में डाल रखा है यदि हमारे देश अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखने में सक्षम है तो वह केवल सेना के कारण है भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेना में से एक है। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर के देशप्रेमी विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, अभय जैन, मोहन साहू, आलोक रघुवंशी, संयम सराठे, जय यादव, अंत्योदय पांडेय, आदित्य बाजपेई, सौरभ साहू, राकेश जाटव, सम्यक जैन, अनिकेत पोरिया, मुकेश साहू, ओम सोनी, वरुण चौरसिया एबं बड़ी संख्या में लोगो ने श्रधांजलि अर्पित की।