Let’s travel together.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पॉढुर्णा में दिया धरना

0 69

- Advertisement -

जिला अध्यक्ष आशीष साहू सहित पुलिस ने बलपूर्वक अन्य पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार

-पांढुर्ना के अंबिका चौक पर एनएसयूआई के किया चक्काजाम

-एसडीएम कार्यालय का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई पदाधिकारियों व छात्रों पर पुलिस ने किया बलप्रयोग

-गिरफ्तारी का विरोध करने विद्यार्थि पहुचे थाने।

तारकेश्वर शर्मा

छिंदवाड़ा। जिला एनएसयूआई द्वारा विगत् लंबे समय से छिंदवाड़ा जिले के समस्त महाविद्यालयीन छात्र.छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान करनेए आॅन लाईन ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित कराने और परीक्षा की तिथि तत्काल बढ़ाये जाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है । इसी क्रम में 31 जनवरी दिन सोमवार को जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष साहू के नेतृत्व में पाॅढुर्णा एवं नाॅदनवाड़ी ब्लाॅक एनएसयूआई के सैकड़ो छात्र छात्रा व एनएसयूआई पदाधिकारी एनएसयूआई कार्यालय पाॅढुर्णा का घेराव करने एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन रैली के माध्यम से जा रहे थे परन्तु भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन ने अम्बिका चौक पर बलपूर्वक रोका ।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इसके पश्चात जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष साहू ने अम्बिका चौक पर ही चक्काजाम कर दिया इस बीच जिला अध्यक्ष व एनएसयूआई पदाधिकारीयो की पुलिस प्रसाशन से तिखी नोक झोक हुईं ।जिसमें भाजपा सरकार के दबाव पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू सहित विक्रम साहू, ईरशाद बेग अंकुश जायसवाल रजनीश मोहने सिद्धार्थ थनेसर अजय वर्मा शान चंदेल ऋषिकेश रामदे को बल पूर्वक गिरफ्तार कर थाने ले गई जिसके विरोध में विद्यार्थियों ने थाने का ही घेराव कर दिया ।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर छात्रो की मांगे पूरी नही हुई तो एनएसयूआई आगे भी इसी तरह से उग्र आंदोलन जारी रखेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष पांढुर्णा ऋषिकेश रामदे, अवेज सौदागर दीपांशु पराड़कर मनीष रुंघे पंकज बंसोड़ प्रमोद नागोरे विशाल सोनेकर सतीश नारनवरे अंकुश साहु सागर मसतकर लवकुश कवड़ेती निखिल बिरघड़े अंकित भक्ते आशीष कवड़ेती सिध्दार्थ सहारे जुनेद कुरैशी प्रमोद गौर ईश्वर उईके जिशान शेख पवन धुर्वे सतीश नारनवरे अवधेश बरखड़े समीर शेख देवांग पाठे सचिन टोपले सचिन रोकड़े ऋषि कांबे आयुष पाठे सहित सैंकड़ों विद्यार्थी सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिक्षा,स्वास्थ्य,अधूरी योजनाओं और युवाओं के सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए काम करना है:जयंत मलैया     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811