हॉकी इंडिया द्वारा भुवनेश्वर – राउरकेला उड़ीसा में आयोजित पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के जागरूकता अभियान
रामभरोसे विश्वकर्मा मण्डीदीप रायसेन
मंडीदीप शासकीय विधालय मंडीदीप व खेलो इंडिया सेंटर के बच्चों द्वारा हॉकी का डेमो किया गया। और मैच भी खेला गया स्कूल के बच्चे को बेसिक हाँकी खेल के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर हॉकी इंडिया दिल्ली से श्री वरूण जी एवं सौरभ जी श्रीमती मुक्ता सक्सेना प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडीदीप एवं श्रीमती प्रीतिभा त्रिवेदी प्राचार्य कन्या शाला उच्चतर विद्यालय एवं श्री एम आर नामदेव सर प्रशिक्षक जिला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव उपाध्यक्ष रिजवान खान से सचिव नरेंद्र सेन व खेलो इंडिया सेंटर हॉकी सचिव प्रशिक्षक प्रहलाद राठौड़ भी मौजूद रहे ।