सतीश मैथिल सांचेत
छू लो आसमान किसने रोका है एवं आलोक संघ जिला रायसेन के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास सांची में नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को आलोक संघ प्रदेश महासचिव लोधी श्री रघुवीर सिंह भदौरिया,जिला अध्यक्ष लोधी श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा लोधी जी, आलोक अध्यक्ष श्री संधीर सिंह लोधी, आलोक संघ एवं समाज के जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रदाय नवोदय पुस्तकों को अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गाया
निःशुल्क नवोदय पुस्तक वितरण कार्यक्रम में लोधी समाज के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा लोधी जी, संरक्षक श्री पन्नालाल लोधी, विवेकानंद विद्या मंदिर सांची के संचालक श्री अरुण मिश्रा जी, बीआरसीसी सांची श्री आरके साहू जी, बी ए सी श्री प्रदीप जी, नवोदय कोचिंग क्लास प्रभारी जनशिक्षक श्री शिव नारायण दुबे जी, श्रीमती विजेता दुवे जी, श्री विकास जायसवाल जी,श्री शैतान सिंह लोधी जी, श्री अरुण राठी जी शिक्षक श्री देवकरण जी, शिक्षक श्री नामदेव जी सहित जनप्रतिनिधि गण, शिक्षक गण, पालक,एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 25 से अधिक बच्चों को निःशुल्क नवोदय पुस्तकें वितरित की
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधि गण एवं पालकों ने उक्त कार्य के लिए छू लो आसमान किसने रोका है कि डायरेक्टर श्रीमती साक्षी मेडम एवं श्री लोकेश लिल्हारे जी कमिश्नर जीएसटी एवं आलोक संघ रायसेन की भूरी भूरी प्रशंसा की |
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महासचिव आलोक संघ लोधी श्री रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि रायसेन जिले के सातों ब्लॉकों में 20 से अधिक निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेज संचालित हैं, जिनमें सैकड़ों बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, जिले में 27 नवंबर 2022 को 22 परीक्षा केंद्रों पर 275 परीक्षार्थी प्रथम मॉक टेस्ट में सम्मिलित हुए, जिलेभर में अभी तक 150 से अधिक निःशुल्क नवोदय पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है, हमारी टीम द्वारा गत वर्ष भी छात्रों को नवोदय की 250 से अधिक पुस्तकें निःशुल्क प्रदाय की गईं थीं