सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना अंतर्गत भोपाल विदिशा हाइवे 18 के बेरखेड़ी चौराहे के पास एक अज्ञात कार ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे 4 युवक घायल हो गए। एक युवक की स्तिथि गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल विदिशा हाईवे 18 के बेरखेड़ी चौराहे पर शाहपुर भरतीपुर मार्ग वेयर हाउस के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल एमपी 40 एमएस 5831 को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार चार लोग जिनमें राजकुमार अहिरवार, मुकेश धानक, विजय विलाला ठाकुर, व मालम अहिरवार घायल हो गए। मालम अहिरवार की स्तिथि गंभीर रूप से घायल होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सलामतपुर थाने की दीवानगंज चौकी पुलिस पर पदस्थ राजू चौहान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। पुलिस ने कहा की चारों युवक बेरखेड़ी चौराहे से काम करके जोगीपुरा भरतीपुर गांव लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।