–केरला एक्सप्रेस ट्रेन में बीना से आ रहे थे भोपाल
-सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर लिया जांच में
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात्रि बीना से भोपाल आ रहे 48 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार सुबह युवक का शव काफी खोजबीन के बाद घोड़ापछाड़ नदी के पास मिला है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात को संतोष सिंह ठाकुर पिता माधव सिंह ठाकुर निवासी ओल्ड डेयरी फार्म बैरागढ़ भोपाल केरला एक्सप्रेस ट्रेन से बीना से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। जो केरला एक्सप्रेस के
बी6 कोच में बैठे थे। जब ट्रेन भोपाल से भी निकल गई और संतोष सिंह ठाकुर घर नहीं पहुंचने तो परिजनों ने उनकी तलाश रात में ही शुरू कर दी। उनके मोबाइल की आखरी लोकेशन सलामतपुर के पास रूपनगर गांव के पास मिली। मंगलवार सुबह जब सलामतपुर पुलिस ने खोजबीन की तो रूपनगर के नज़दीक घोड़ापछाड़ नदी के रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी शिनाख्त संतोष सिंह ठाकुर निवासी ओल्ड डेयरी फार्म बैरागढ़ के रूप में हुई। वहीं सलामतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।