गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
विश्वमांगल्य सभा द्वारा गुना जिले का भव्य मातृ सम्मेलन स्थानीय एबी रोड स्थित जीके गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं उत्तर भारत प्रभारी डॉ अनुराधा कृष्ण पाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि माता संस्कावान होगी तो उसकी सन्तान निश्चित ही सुसंस्कृत होगी,जो समाज व देश का नेतृत्व करेगी, आदर्श मां की निर्मिती हेतु एवं
भारतीय संस्कृति व संस्कारों के नवागत पीढ़ी में हस्तांतरण हेतु विश्वमांगल्य सभा के लोक प्रतिनिधि विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है,इसी तारतम्य में संगठन के लोक प्रतिनिधि परिवार सम्पर्क विभाग द्वारा मातृ सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की
धर्मपत्नी श्रीमती भारती वीके सिंह विश्वमांगल्य सभा की दिल्ली गुजरात एवं राजस्थान की क्षेत्र संगठन मंत्री पूजा देशमुख,मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ क्षेत्र संगठन मंत्री पूजा पाठक, एवं भंडारा-गोंदिया(महाराष्ट्र) सांसद सुनील मेंढे की धर्मपत्नी तथा दक्षिण भारत प्रभारी शुभांगी मेंढे ने भी अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में नागपुर से पधारे नृत्य नाटिका दल द्वारा आकर्षक देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव,जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष धमेंद्र सिकरवार,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली,सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय,सचिन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या मे माताओं की उपस्थिति रही।