होमगार्ड द्वारा मनाया गया 76वॉ स्थापना दिवस उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को दिये गये प्रशस्ति पत्र
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
अखिल भारतीय होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा का 76वाँ स्थापना दिवस समारोह होमगार्ड्स कार्यालय गुना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें श्री मनोज सिंह भदौरिया प्लाटून कमाण्डर एवं
टू०आई०सी० श्रीमति नीतू माबई द्वारा परेड को कमाण्ड किया गया एवं यूनिट ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला सेनानी श्री के०एल०शर्मा रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक-37 की पार्षद श्रीमति राजकुमारी लक्ष्मण सिंह जाटव द्वारा की गई।
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट श्री आर०के० पथरोल द्वारा मुख्यालय से प्राप्त सन्देशों का वाचन किया गया। साथ ही वर्ष के दौरान किये गये प्रशंसनीय कार्य हेतु अधिकारी/ कर्मचारी/ स्वयंसेवकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में होमगार्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।