अनुराग शर्मा
भोपाल। सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में ऑल इंडिया आईपीएस ऑफिसर एनपीए ट्रायथलॉन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन बीते दिनों किया गया। इस ओपन प्रतियोगिता में देशभर के आईपीएस अधिकारियों हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पीटीएस सागर में पदस्थ आईपीएस अिधकारी शशीन्द्र चौहान अव्वल रहे।
उन्होंने तैराकी, दौड़ और साइकिलिंग में बाजी मारी। श्री चौहान ने व्यक्तिगत रूप से 3 दिसंबर को ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में 1.5 किमी तैराकी,40 किमी साइकिलिंग और 10 किमी दौड़ के लक्ष्य को एक साथ बिना रुके पूरा किया है। इस दौरान मध्यप्रदेश के सम्मान में एनपीए का बैंड बजाया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अव्वल रहकर प्रदेश को गौरान्िवत किया है। श्री चौहान को इस उपलब्धि पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है। शशीन्द्र चौहान वर्तमान में सागर पीटीएस एसपी के तौर पर पदस्थ है। वे जिले में भी एसपी रह चुके है।