मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज डिंडोरी में दिखे एक्शन मुड़ में,कार्यपालन यंत्री,एई,जेई सहित उपसंचालक कृषि निलंबित
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज डिंडोरी में अलग ही अंदाज में फैसला ओन द स्पॉट करते नजर आये।उन्होंने फिल्म नायक के अनिल कपूर की तरह आज अनियमितताओं, लापरवाही और भ्रष्टाचार पर अपने तीखे तेबर दिखाए।और धड़ाधड़ अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित भी किया।
मुख्यमंत्री ने डिंडोरी जिले के शाहपुरा के बिलगाव बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने शाहपुरा के बिलगावबांध के निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री वंश कुमार सांड्या एसडीओ महेंद्र कुमार रोहितास उपयंत्री एस के चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
बढझर में सीएम ने आदिवासी बालक छात्रावास बढझर का औचक निरीक्षण किया। दौरे के दौरान अव्यवस्था देखकर हॉस्टल अधीक्षक कमलेश गोलियां को निलंबित किया।इसके बाद बीज वितरण में अनियमितताओं को देखते हुये उपसंचालक कृषि अश्वनी झरिया को तत्काल प्रभाव से सीएम ने निलम्बित कर दिया है।