गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
भारतीय जनता युवा मोर्चा गुना के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ के एक साल पूर्ण होने पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दीं एवम जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, एवम जिले से अन्य मंडलों में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भिन्न भिन्न तरह से सेवा कार्य किए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मरीजों का हाल-चाल भी पूछा मरीजों से इलाज होने और दवा मिलने के बारे में जानकारी हासिल की साथ ही मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने कहा कि एवं मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है वे सदैव इसके लिए ऋणी रहेंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कविंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष श्री नितेश भार्गव, नगर मंडल अध्यक्ष श्री विनोद लोधा, कैंट मंडल अध्यक्ष श्री विनोद दीवान, जिला मीडिया प्रभारी श्री पर्वत सिंह धाकड़, नीति एवम शोध संयोजक श्री टिंकल जैन, श्री अंकित सरवैया, जिला सह कार्यालय मंत्री श्री चंद्रभान बारेला, सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।