गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने आज अपने क्षेत्र के रेल यात्रियो की परेशानियो को लेकर रेल महाप्रबंधक जबलपुर के नाम पत्र लिखा । जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को सौपा । कहा कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 को कोटा से गुना होते हुये । भोपाल के लिए और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से रोज गुना होते हुये । इंदौर के लिए रवाना करने से उक्त क्षेत्र ही नही अपितु अन्य क्षेत्र के यात्रियो को लाभ होगा।