जे.डी.गोलानी नासागिर
डीडीहाट/पिथौरागढ़
उतराखंड ग्रामीण बैंक पिथौरागढ़ और डीडीहाट के कर्मचारी रविवार को हल्द्वानी में हुए एक ग्रामीण बैंक स्टाफ विवाह कार्यक्रम एवं एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस के कार्यक्रम में शामिल होक लौटे थे।
साथ लौटे ग्रामीण बैंक स्टाफ को पिथौरागढ़ में उतार रविवार रात 10:30 बजे, पिथौरागढ़ से बैंक शाखा डीडीहाट जाने के लिए रवाना हुए,सुबह दोनो के शाखा डीडीहाट नही पहुंचने पर केशियर स्टाफ त्रिवेणी माधव पलाडिया के चचेरे भाई कृष्णचंद्र पलाडिया ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ढूंढखोज के दौरान ही DCR पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि बंदर लिमा में एक सफेद कार UK 04 E 7634 अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।
शवो को रेशक्यु कर ऊपर लाते SDRF के जवान
के आधार पर “डीडीहाट थाना” प्रभारी हिमांशु पंत और “कनालीछीना थाना” प्रभारी जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस जवान दोनों बैंककर्मियों की खोज में जुटे।
दोनों के फोन भी स्विच ऑफ थे।
सर्विलांस में उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन हचीला के पास मिली।इसी दौरान उनकी कार बंदरलीमा और हचीला के बीच पिथौरागढ़ से 33KM दूर रणगांव लगभग 400 मीटर गहरी खाई में नजर आई।
इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ(SDRF) के जवान वैकल्पित मार्ग से रस्सियों की मदद से खाई में उतरे।अत्यंत क्षतिग्रस्त कार में दोनो के शव बुरे तरीके फंसे को कटर की मदद से काटकर दोनों शवों को निकाला गया।
जिसमे डीडीहाट के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता (35) पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी ग्राम सागर विहार आवास विकास कालोनी लखनऊ (उत्तरप्रदेश)और कैशियर त्रिवेणीमाधव पलड़िया (34) पुत्र नवीनचंद्र पलाड़िया निवासी ग्राम बानणा जाला, भीमताल (नैनीताल, उत्तराखंड) मृतक थे,फिर दोनों शवों को सड़क तक लाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ के अधिकारी विजयसिंह भंडारी सहित कई अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।पिथौरागढ़ मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।हादसे पर ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने शोक जताया है।