-गिरफ्तार आरोपियों में 2 इंजीनियरिंग छात्र व एक ठेकेदारी का काम करने वाला युवक
-रायसेन जिले के सलामतपुर थाने का मामला
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
कस्बे का एक परिवार पिछले 1 महीने से धमकी भरे फ़ोन कॉल से परेशान था। ये धमकियां कभी नेपाल देश के मोबाइल नम्बर से वाट्सएप कॉल के माध्यम से तो कभी फरियादी के घर पर धमकी भरा लेटर रखकर दी जा रही थीं। सलामतपुर निवासी फरियादी जमना प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र पन्नालाल विश्वकर्मा इन धमकियों से जब हद से ज़्यादा परेशान हो गया तो उसने सलामतपुर थाने में आवेदन के माध्यम से शिकायत की।सलामतपुर थाने के एएसआई आर एस दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर को थाने में जमना प्रसाद विश्वकर्मा ने रिपोर्ट लिखाई की उसके घर पर कोई अज्ञात आरोपी घमकी भरा लेटर रख गया है। जिसमें परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। और उन्होंने बताया कि उनको व्हाट्सएप कॉल पर भी धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर नम्बर की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें सलामतपुर के विकास राजपूत पुत्र अमान सिंह राजपूत निवासी सुनारी, प्रवीण पाल पुत्र रामभरोस पाल निवासी सुनारी व भोगेन्द्र यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम छनमसता वार्ड नम्बर 7 सपतारी नेपाल हाल निवास सबरीनगर भोपाल को धारा 506, 507 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।
दस दिन तक पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल तब गिरफ्त में आए आरोपी-–
13 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल ने पूरे मामले की जानकारी रायसेन एसपी विकाश शाहवाल को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार दस दिनों तक आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास घरों व सरकारी कार्यालयों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 2 जगह के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात के समय घर पर लेटर रखता हुआ दिखाई देता है। लेकिन उसका चेहरा अंधरे की वजह से सही तरह से दिखाई नही देता। इसी बीच नम्बर की कॉल डिटेल आई तो पूरी कहानी उजागर हो गई। पुलिस ने तत्काल 2 आरोपियों विकास राजपूत, प्रवीण पाल को सुनारी से व भोगेन्द्र यादव को सबरीनगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ही युवक ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
नेपाल देश के मोबाइल नम्बर से दी धमकी—
विकास राजपूत ने अपने नेपाल देश निवासी दोस्त भोगेन्द्र यादव को बोला कि जमना प्रसाद विश्वकर्मा को मोबाइल से धमकी देने का बोला। भोगेन्द्र ने नेपाल के मोबाइल नम्बर 9816748842 से व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी और परिवार के सदस्यों को भी मारने का बोला। पीड़ित विश्वकर्मा परिवार कुछ दिन तक तो डर के मारे किसी से कुछ नही बोला लेकिन जब घर पर लेटर रखकर धमकी दी गई तो उन्होंने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपीयों ने लेटर में खुद को 007 गेंगस्टर गैंग बताया—
आरोपियों ने 13 नवंबर रात को जमना प्रसाद के घर लेटर रखा। सुबह जब परिवार सोकर उठा तो दरवाजे के बाहर एक लेटर रखा मिला। जिसमें आरोपियों ने धमकी देते हुए खुद को 007 गेंगस्टर गैंग का सरगना बताया। और लिखा कि उनके कई साथी जेल में भी हैं। हम तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे सहित अन्य बातें लिखकर धमकी दी।
आरोपियों में 2 इंजीनियरिंग कालेज के छात्र व 1 ठेकेदारी का काम करने वाला युवक शामिल–
धमकी कांड का मुख्य आरोपी विकास राजपूत निवासी सुनारी जो प्रायवेट काम करता है। उसके दोस्त प्रवीण पाल और भोगेन्द्र यादव पीपुल्स कॉलेज भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। यहीं से तीनों की दोस्ती हुई थी। आरोपियों में से एक युवक भोगेन्द्र यादव नेपाल देश का रहने वाला है। जो भोपाल के सबरीनगर में रहकर पीपुल्स कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।