Let’s travel together.

नेपाल के नम्बर से धमकी देकर कर रहे थे परेशान, कॉल ट्रेस कर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 155

-गिरफ्तार आरोपियों में 2 इंजीनियरिंग छात्र व एक ठेकेदारी का काम करने वाला युवक
-रायसेन जिले के सलामतपुर थाने का मामला

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

कस्बे का एक परिवार पिछले 1 महीने से धमकी भरे फ़ोन कॉल से परेशान था। ये धमकियां कभी नेपाल देश के मोबाइल नम्बर से वाट्सएप कॉल के माध्यम से तो कभी फरियादी के घर पर धमकी भरा लेटर रखकर दी जा रही थीं। सलामतपुर निवासी फरियादी जमना प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र पन्नालाल विश्वकर्मा इन धमकियों से जब हद से ज़्यादा परेशान हो गया तो उसने सलामतपुर थाने में आवेदन के माध्यम से शिकायत की।सलामतपुर थाने के एएसआई आर एस दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर को थाने में जमना प्रसाद विश्वकर्मा ने रिपोर्ट लिखाई की उसके घर पर कोई अज्ञात आरोपी घमकी भरा लेटर रख गया है। जिसमें परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। और उन्होंने बताया कि उनको व्हाट्सएप कॉल पर भी धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर नम्बर की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें सलामतपुर के विकास राजपूत पुत्र अमान सिंह राजपूत निवासी सुनारी, प्रवीण पाल पुत्र रामभरोस पाल निवासी सुनारी व भोगेन्द्र यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम छनमसता वार्ड नम्बर 7 सपतारी नेपाल हाल निवास सबरीनगर भोपाल को धारा 506, 507 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।

दस दिन तक पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल तब गिरफ्त में आए आरोपी-

13 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल ने पूरे मामले की जानकारी रायसेन एसपी विकाश शाहवाल को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार दस दिनों तक आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास घरों व सरकारी कार्यालयों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 2 जगह के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात के समय घर पर लेटर रखता हुआ दिखाई देता है। लेकिन उसका चेहरा अंधरे की वजह से सही तरह से दिखाई नही देता। इसी बीच नम्बर की कॉल डिटेल आई तो पूरी कहानी उजागर हो गई। पुलिस ने तत्काल 2 आरोपियों विकास राजपूत, प्रवीण पाल को सुनारी से व भोगेन्द्र यादव को सबरीनगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ही युवक ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

नेपाल देश के मोबाइल नम्बर से दी धमकी

विकास राजपूत ने अपने नेपाल देश निवासी दोस्त भोगेन्द्र यादव को बोला कि जमना प्रसाद विश्वकर्मा को मोबाइल से धमकी देने का बोला। भोगेन्द्र ने नेपाल के मोबाइल नम्बर 9816748842 से व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी और परिवार के सदस्यों को भी मारने का बोला। पीड़ित विश्वकर्मा परिवार कुछ दिन तक तो डर के मारे किसी से कुछ नही बोला लेकिन जब घर पर लेटर रखकर धमकी दी गई तो उन्होंने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपीयों ने लेटर में खुद को 007 गेंगस्टर गैंग बताया

आरोपियों ने 13 नवंबर रात को जमना प्रसाद के घर लेटर रखा। सुबह जब परिवार सोकर उठा तो दरवाजे के बाहर एक लेटर रखा मिला। जिसमें आरोपियों ने धमकी देते हुए खुद को 007 गेंगस्टर गैंग का सरगना बताया। और लिखा कि उनके कई साथी जेल में भी हैं। हम तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे सहित अन्य बातें लिखकर धमकी दी।

आरोपियों में 2 इंजीनियरिंग कालेज के छात्र व 1 ठेकेदारी का काम करने वाला युवक शामिल–

धमकी कांड का मुख्य आरोपी विकास राजपूत निवासी सुनारी जो प्रायवेट काम करता है। उसके दोस्त प्रवीण पाल और भोगेन्द्र यादव पीपुल्स कॉलेज भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। यहीं से तीनों की दोस्ती हुई थी। आरोपियों में से एक युवक भोगेन्द्र यादव नेपाल देश का रहने वाला है। जो भोपाल के सबरीनगर में रहकर पीपुल्स कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     किसानों के लिए बिफरे विधायक सुदेश राय, बोले दादागिरी करने आए हो…     |     चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं नहीं दिखता …. -अरुण पटेल     |     तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी से हैरान हूं मैं गीत का अंतिम स्टेस्ट लगाकर लगाया मौत को गले     |     बिजली बिलो की सख्ती से बसूली; सेमरा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने  उपभोक्ताओं के  55 कनेक्शन काटे     |     महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर व्रत रखकर की पूजा अर्चना     |     मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, अपराधियों को पनाह दे रही सरकार: विभा पटेल     |     पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धांजलि अर्पित की     |     अब भारत सीमा पार जाकर भी आतंकवाद का सफाया करता है- राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री     |     राजा भोज महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का  आयोजन     |     शहडोल पुलिस पर हमला – अराजक लोगों को आखिर कौन बढावा दे रहा है ?     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811