रामभरोसे विश्वकर्मा
भोपाल। विहिप के 6 नवंबर से 20 नवम्बर 22 तक चले हितचिंतक अभियान की हिसाब किताब की बैठक स्वागत गार्डन मे सम्पन हुई ।
बैठक मे प्रान्त संगठन मंत्री श्री खगेन्द्र भार्गव ने कहा कि इस अभियान मैं जो हिन्दू समाज हम से जुड़ा है उन सभी को अब हमें समाज के कार्य मैं लगाकर , लवजिहाद, धर्मान्तरण को रोकना, एवं गोरक्षा, सेवा , संस्कार के कार्य को आगे बढ़ाना है । हिन्दू समाज जी जाग्रत शक्ति खड़ी करना है क्यो की जब हिन्दू जागता है समस्या अपने आप समाप्त हो जाती है ।
अभियान के 15 दिन मैं सम्पूर्ण प्रान्त मैं 4 लाख हितचिंतक बनाये, लगभग 5000 ग्राम/बस्ती से हिदुओं को हितचिंतक बनाया।प्रान्त के पूज्य संतो के आशीर्वाद लिया ।
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित हित चिंतक बने, एवं विधानसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर , बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वीरेन्द्र सकलेचा , विश्वास सारंग , पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंगदल जयभान सिंह पवैया ,शिवपुरी -गुना सांसद श्री के पी यादव , अन्य विधायक, पदमश्री ध्रुपद गायक बुंदेचा बंधु,आईएएस आईपीएस से संपर्क किया।
इस अभियान मैं केंद्रीय अधिकारी विनायकराव देशपांडे केंद्रीय संगठन महामंत्री, राजेश तिवारी केंद्रीय सह मंत्री, मनोज वर्मा क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने अपने अमूल्य समय प्रान्त को दिया ।
आज की इस बैठक मैं के एल शर्मा प्रान्त कार्याध्यक्ष , श्री पप्पू जी वर्मा प्रान्त मंत्री, ब्रजेश चौहान प्रान्त उपाध्यक्ष, संतोष श्रीवास्तव, प्रान्त कोषाध्यक्ष, प्रान्त के सह मंत्री राजेश जैन , सुनील शर्मा , गोपाल सोनी , श्रीमती अनिता सिकरवार प्रान्त मातृशक्ति संयोजिका, सुशील सुडेले प्रान्त संयोजक , श्री जीतेन्द्र चौहान प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख , हरिओम जी प्रान्त सह सत्संग प्रमुख , उपस्थित रहे । साथ ही सभी 9 विभाग के विभाग मंत्री, सह मंत्री , सभी 32 जिलों के जिला अध्यक्ष , जिला मंत्री , सह मंत्री उपस्थित रहे , बैठक की व्यवस्था राजेश साहू विभाग मंत्री भोपाल ने देखी