भू-राजस्व संहिता के तहत आदेश पारित
तारकेश्वर शर्मा
छतरपुर।कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में तहसीलदार महाराजपुर, थाना प्रभारी, नगरपालिका एवं राजस्व अमले की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही महराजपुर निवासी जयराम पिता भगीरथ चौरसिया के नगर कुसमा जोत के शासकीय खसरा क्रमांक 1533/3/4/1 में से 5 हजार वर्ग फीट में अवैध कब्जा किया था।
इसी तरह महाराजपुर निवासी आशीष पिता अशोक चौरसिया के द्वारा ग्राम बर्राेही की शासकीय भूमि में 700 वर्ग फीट पर अवैध कब्जा किया गया था। उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय तहसीलदार महाराजपुर के द्वारा मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत विधिवत सुनवाई उपरांत बेदखली आदेश पारित किए गए।
इसके अतिरिक्त नगर महाराजपुर की शासकीय भूमियों पर खेमराज पिता सुरेशचंद्र चौरसिया एवं ब्रजेश कुमार पिता हरगोविंद उपाध्याय के द्वारा किये गए अतिक्रमणों को भी हटाया गया।