धार । कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ एक महिला की रिपोर्ट पर शारीरिक शोषण एवं बलात्कार का मामला नौगांव पुलिस ने दर्ज किया गया है।
इस संबंध में एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने बताया कि नौगांव थाने में 38 वर्षीय पीड़िता जो पत्नी के रूप में साथ में रह रही थी उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने फरियादिया के साथ शादी का बोल कर शारिरीक शोषण एवं उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरीक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित कर बलात्कार किया तथा मारपीट कर मां बहन की अश्लील गाली गुप्ता की तथा फरियादिया की मर्जी के विरुध्द अप्राक्रतिक कृत्य किया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस पर नौगांव पुलिस ने विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ 294, 323, 376 (2), (ए न) 377, 498 ए, 506 में मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस में पीड़ित महिला ने लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि मैं उनके(उमंग सिघार) साथ उनके घर भोपाल सरकारी 5 नंबर सरस्वती शीशु मंदिर के बाजू से भोपाल म.प्र. तथा घर भोपाल कलिया सुत डेम चंदनपुरा सी. आई फामस भोपाल दिल्ली गुरु ग्राम हाउस नंबर 7517, सेक्टर 43 दिल्ली एवं PWD के पीछे धार में उमंग सिधार के साथ रही। जहां पर उमंग सिधार ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये फिर मैने उमंग से शादी करने का बोला तो आना-कानी करने लगा तो मैने बोला कि तुमने मेरा इतने दिन शारीरिक शोषण किया और अब तुम शादी के लिए मना कर रहे हो तो मै तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करूंगी तो फिर उमंग सिंगार ने मुझसे दिनांक 16.04.2022 को भोपाल वाले घर में शादी की, शादी के बाद मेरे पति उमंग सिधार का बर्ताव मेरे साथ बदल गया और मुझे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगे। शादी के 2 माह बाद ही मेरे पति मुझे लगातार म बहन की सौ तरह की अश्लील गाली गलौच करने लगे एवं मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ रेप करते थे, मै मना करती थी तो मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करते थे. मुझे धक्का देते थे और कई बार मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। मेरे अश्लील आडियो विडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करते थे। मेरे साथ अननेचुरल सेक्स (आप्राकृतिक कृत्य) करते थे। कुछ समान लेकर आते थे अलग अलग प्रकार के और उनका उपयोग हेतु बोलते थे तथा विडियो बनाकर अपने दोस्तो को दिखाने को बोलते थे और कुछ ऐसा कृत्य करने मजबूर करते थे जिनको मै करने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार नहीं रहती थी वो भी मेरे साथ करते थे। दिनांक 26.10.2022 को मेरे पति ने शराब पीकर मुझे कई बार बोला कि जमीन में जो कटटा गडाया है उसे लेकर आओ आज इसका हमेशा के लिए काम ही कर देते है। उसके बाद मेरा हाथ पकड़ा और मुझे जबरदस्ती बालकनी से लटका दिया था तब भी मैने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचायी थी। दिनांक 27.10.2022 को दोपहर 12 बजे धार में मेरे पति मेरे साथ जबरदस्ती करने आये तो मैने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट की और मुझसे मेरी बिना मर्जी के मेरा रेप किया। जिसके बाद मुझे कमरे में बंद कर दिया । फिर मेरे द्वारा उसी दिन दोपहर के 3 बजे करीब पुलिस 100 डयल को फोन किया। इसके कुछ देर बाद पुलिस आयी पुलिस के जाने के बाद मुझसे मेरे पति ने मेरा मोबाईल छीना और मुझे कमरे में दुबारा बंद कर दिया। मेरे पति की बहन टीना उर्फ शिवानी जिसका तलाक हो चुका है जो आये दिन धार वाले घर पर आती जाती रहती है। उसने पुलिस को बाहर से ही रवाना कर दिया। उसके बाद मे बहुत भयभीत हो गयी। इसके बाद मेरे पति द्वारा दिनांक 02.11.2022 को पुनः मेरे साथ जोर जबरदस्ती की गई और बोला गया कि आज तो इसको जान से खत्म ही कर दूंगा और बार बार यह बोलता था कि जैसे पहली वाली अंकिता भारद्वाज को मारा है ऐसे ही तुमको मार दूंगा किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा। फिर पुनः मैने रात्रि 9-10 बजे के लगभग 100 डयल पुलिस को फोन किया तब पुलिस घर के अंदर आयी और पुलिस ने पति के घर से मुझे छुडाया उसके बाद भी काफी देर तक पति के द्वारा पुलिस का रोक कर रखा गया पुलिस पर अपना रौब दिखाने की कोशिश की उसके बाद पुलिस द्वारा मुझे थाना नौगाव धार में लाया गया। जहां मैने पति के विरुद्ध आवेदन दिया था जिस पर उस समय मेरे द्वारा लिखित में एफ. आई. आर. नही करने के संबंध में दिया गया था . किन्तु थाने में मुझे पता चला कि मेरे पति के द्वारा थोड़ी देर पहले मेरी पति के घर में काम करने वाली नौकरानी (गायत्री) से मेरे उपर झूठी शिकायत थाने में करायी जबकि गायत्री का पति गणेश मेरे पति के पास कई वर्षों से काम कर रहा है और मेरे पति ने गणेश के नाम से बेनामी संपत्ति ले रखी है ये सब जालसाजी मेरे पति द्वारा की गई है। मेरे द्वारा पूर्व में 100 नंबर पुलिस पर शिकायत की थी। दिल्ली गुरु ग्राम सेक्टर 43 हाउस नंबर 7517 में भी मेरे साथ मारपीट की थी और अनैतिक कृत्य किया और अपने दोस्तो को भी घर पर बुला रखा था जब मैने इसका विरोध किया आवाजे बाहर जा रही थी तो मेरे घर के उपर रहने वाले पड़ोसियों ने 100 डयल पर फोन कर पुलिस को बुलाया पुलिस घर आयी उस दिन भी मेरे पति द्वारा पुलिस को भगा दिया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना सेक्टर 43 में दर्ज करायी गई थी। मेरे पति व्दारा लगातार मुझे जान से मारने की धमकीया मानसिक प्रताडना एवं दबाव बनाया जा रहा है कि मैं अपना मुहँ बंद रखू और लगातार मेरे विरुद्ध मेरे पति द्वारा जालसाजी कर मुझे झूठे प्रकरण में फसाने की कोशिश की जा रही है एवं मेरे पति कई तरह की मोबाईल की सिम का उपयोग करते हैं एवं मेरे पति वटसऐप, फेसबुक, इंसटाग्राम ऐपो के माध्यम से बात करते है नमल फोन के द्वारा बात नहीं करते। मेरे पति के उपर जिला धार में भी कई प्रकरण दर्ज है।