सुरेन्द्र जैन धरसीवा
चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी रायपुर 14 नवंबर विश्व बाल दिवस के उपलक्ष में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया गया संस्था के द्वारा बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के स्कूल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था बच्चों में खेल की रूचि बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया।
खेल फुगड़ी, बिल्लास ,खो खो, कबड्डी, रस्सी कूद , कुर्सी दौड़ , पास द बॉल एवं 100 मीटर की दौड़ आदि खेल खेल पाए गए और बच्चों ने इसमें बहुत उत्साहित होकर भाग लिया यह संस्था के द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए निरंतर या कार्य करती हैं जैसे ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा दाखिला कराना बाल श्रम बाल अधिकार एवं बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर कार्य कर रही हैं
अपने आसपास के एरिया में जागरूकता को फैलाती हैं संस्था का एक ही मकसद है कि बच्चे अपना जीवन सुरक्षित एवं स्वास्थ्य जी सकें यह कार्यक्रम उरला ,सरोरा ,बंजारी, रावभाटा ,सिलतरा ,साकरा, भनपुरी के विभिन्न स्कूलों में यह आयोजन किया गया था एवं विजेता बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में गिफ्ट दिया गया