तारकेश्वर शर्मा
समनापुर में देवउठनी एकादशी के दिन मडई मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में मडई देखने के लिए जनता पहुंचती है मडई में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी सम्मिलित हुए सभी ने डालो और पन्नों का स्वागत किया वही समाज सेवक पंडित कृष्णकांत आचार्य भी पहुंचे मड़ाई में आचार्य ने बताया कि पुरानी परंपरा बा आदिवासी संस्कृति अनुसार डालो को नाच गाना किया जाता है जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं
आचार्य ने तिलक लगाकर देवी स्थान पर की पूजा एवं ढाल पन्नों को तिलक लगाकर सम्मानित किया एवं उनकी संस्कृति उनकी परंपराओं को प्रणाम करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को देवउठनी ग्यारस तुलसी विवाह की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर समस्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक बंधु मौजूद रहें