शब्बीर खान बेगमगंज रायसेन
सरकारी सहित प्राइवेट चिकित्सकों के यहां इन दिनों बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है मलेरिया के साथ-साथ क्षेत्र में डेंगू के मरीज भी निकल रहे है। शहर में डेंगू से पहले मरीज की मौत से सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल की कर्मचारी गंगाबाई का पुत्र मनोज जो कि एसडीएम की गाड़ी चलाने का काम करता था उसे बुखार आने पर प्राथमिक उपचार से जब लाभ नहीं मिला तो डाक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया था। जहां उसका खून तेजी से पानी होने लगा आज मनोज के लिए खून की आवश्यकता पड़ने पर कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में खून डोनेट करने के लिए अपील भी की गई थी लेकिन उपचार के दौरान प्रायवेट अस्पताल में मनोज की मौत हो गई। मनोज की डेंगू के कारण मौत होना बताया जा रहा है। मनोज की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक छा गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षों में डेंगू फैला था तब मरीज अस्पताल से लगे मोहल्लों में ही पाए गए थे स्वास्थ्य विभाग द्वारा का लारवा समाप्त करने के लिए शुरू नहीं किया गया है जो चिंता का विषय है।