लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को किया गिरफ्तार
सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला 7 दिन पहले ही विदिशा स्थानांतरित होकर हुए थे पदस्थ
विदिशा से सुरेन्द्र राजपूत
देर रात सांची रोड स्थित पेट पूजा होटल के सामने बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला को लोकायुक्त पुलिस भोपाल द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि फरियादी गंजबासोदा के जफर कुरेशी
से विद्युत विभाग में वेयरहाउस के लिए ट्रांसफॉर्मर चार्जिंग की मंजूरी के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी ।शिकायत के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई बाद में फरियादी द्वारा सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को 15 हजार रुपये दिए गए तभी लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया उन पर कार्यवाही की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला में जो 7 दिन पहले ही विदिशा स्थानांतरित होकर पदस्थ हुए थे फिलहाल वे पेट पूजा होटल में ही रुके हुए थे।