सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर पुलिस ने भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चालको पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों के चालान बनाए गए। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक शशांक दीक्षित आदि ने पेट्रोल टैंक और गांव गांव जाकर ग्रामीणों को बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर वाहनों की दुर्घटनाओं में चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मृत्यु या गंभीर चोट की स्थिति बनती है।
इसके दृष्टिग शासन द्वारा दो पहिया वाहन चालक के साथ पीलियन राईडर/वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इसका पालन कराने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। और इसके साथ ही समझाईश भी दी जा रही है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायसेन एसपी के निर्देशन में सख्ती के साथ हेलमेट नहीं लगाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और अभिभावकों का शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरूद्ध करने के लिए कहा गया है। सभी पेट्रोल पम्प पर दो पहिया मोटर वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने के उपरांत ही पेट्रोल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नशीले पदार्थो के अवैध विक्रय पर रोक लगाने के लिए दुकानों, होटलों, ढाबों की जांच की जा रही है। जिले के विभिन्न मार्गो पर ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग की भी जांच की जा रही है।