ग्वालियर।केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में साढ़े चार हज़ार करोड़ से निर्मित होने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल का शिलान्यास किया।

उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के उत्तरोत्तर विकास की दिशा में यह एक ठोस कदम है। समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, ज़िले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और सांसद सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और सांसद बी डी शर्मा सहित सहित कई जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्पित प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जन आस्था का सम्मान करते हुए अयोध्या का राम मंदिर हो या जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात हो, हमने पूरी दृढ़ता से कदम उठाए हैं। कोविड संकट के दौरान संपूर्ण देश में टीकाकरण और हर गरीब को राशन पानी पहुंचाने का काम किया है। ग़रीबों को छत मुहैया कराने का काम हो या स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की बात हो तो उस दिशा मे प्रधानमंत्री आवास योजना और नल-जल योजनाओं पर प्रभावी अमल हो रहा है। उन्होंने सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को घरों की चाबियां सौंपी और साथ ही नल-जल योजना के हितग्राहियों को किट भी प्रदान की। गृह मंत्री अमित शाह ने जल जीवन मिशन के तहत 314 3 गांवों की 4300 करोड़ की लागत की नल-जल योजनाओं का भी लोकार्पण किया। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी हम जन आकांक्षाओं पर निरंतर खरा उतरने का काम करते रहेंगे।
विशाल समारोह में बड़ी संख्या में शामिल नागरिकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विमानतल मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संबोधित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान शाम जयविलास पैलेस में नवनिर्मित मराठा गैलरी का उद्घाटन किया। उन्होंने गैलरी को मराठा इतिहास की धरोहर निरुपित करते हुए वीर मराठाओं का श्रद्धा पूर्ण स्मरण किया।