देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
सांची में आर एस एस का पथ संचलन शा उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर समापन किया गया । इस अवसर पर नगर भर में पर संचलन पर पुष्प वर्षा हुई । इस पर संचलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए । इस अवसर पर देशहित के नारे गुंजायमान हो रहे थे ।पर संचलन में काफी अनुशासन का नजारा दिखाई दे रहा था। पुष्प वर्षा करने वालों में शामिल लालाराम साहू ने अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा की वहीं शिवमन्दिर चौराहे पर पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल जेडी जैन नृपतसिंह लोधी सहित अनेक लोग उपस्थित थे तथा बसस्टेंड गुलगांव चौराहे सहित अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई ।