अभिषेक असाटी बक्सवाहा
बुधवार को तहसील के सभा कक्ष में संबल योजना का कार्यक्रम किया गया जिसके तहत मध्यप्रदेश भवन एवं श्रम निर्माण कर्मकार मंडल के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ वितरण कार्यक्रम किया गया जिसका सीधा प्रसारण जनपद सभागृह बक्सवाहा में हुआ जिसमें विकासखंड सहित बक्सवाहा के 12 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया !
संबल योजना के तहत हितग्राही देवी लोधी भुजपुरा, आसाराम लोधी पड़रिया,वीरसिंह लोधी सुनवाहा ,गाजा रैकवार पाली ,राहुल यादव निमानी ,तुकान बाई कुशमाड़, कपूरा लोधी सुनवाहा ,मनी सौर कंजरा, गजराज चोरई, हरदा अहिरवार सुनवाहा ,राजेंद्र अहिरवार गेवलारी ,विनोद बसोर बढ़ियाबुजुर्ग को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में हर्ष खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रजनी मोती यादव जनपद अध्यक्ष,नरेंद्र सिंह बुंदेला उपाध्यक्ष ,अजय पाल बुंदेला जनपद सदस्य ,चमेली हृदय सिंह लोधी जनपद सदस्य , अभय फटा विधायक प्रतिनिधि जनपद बक्सवाहा, भरत चौरसिया विधायक प्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे !