–केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी में हुई हिंदी कार्यशाला
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत राजभाषा विभाग द्वारा एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य एस के शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं सहित समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री शर्मा ने राजभाषा अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारियां देते हुए हिंदी के विकास हेतु शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया के छात्रों में हिंदी के प्रति रुचि पैदा करें तथा कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया कि शिवपुरी के “क” होने के कारण समस्त कार्यालयीन कार्य हिंदी में ही करें।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी एवम राजभाषा प्रभारी मोहन मुरारी मिश्र ने किया तथा वरिष्ठतम शिक्षक अभिषेक आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।