अंतिम संस्कार के लिए भी 4 फिट पानी से होकर जाने की मजबूरी सिलवानी के चैनपुर गांव में एक पुल के लिए तरस रहे ग्रामीण
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी तहसील के चैनपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां पर लोगों को 4 फिट पानी से होते हुए शव को ले जाना पड़ा। इसकी वजह भी साफ है कि इस गांव में पुल नहीं है नदी पर रिपटा बना हुआ है और रिप्टा मे कई लग जाने से आने जाने वाले लोग रिपट कर दुर्घटना शिकार हो रहे हैं। पैदल, मोटरसाइकिल से चलना भी जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है।
ग्राम चैनपुर के बुजुर्ग की मृत्यु हुई थी, लेकिन उसी गांव में उनके ही जमीन नदी के उस पार वहां पर अंतिम संस्कार ले जाए जा रहा था। इस दौरान रिपटा में रिपटने से कई लोगों को काफी गंभीर है चोटे आई है। इस रिपटे पर काई जमने से लोगों को रिपटे से निकलना खतरनाक हो गया है। इस इस मार्ग से लगभग दस हजार से ज्यादा लोगों का रोज का आना जाना रहता है। श्मशान भूमि, ब्लॉक, तहसील मुख्यालय जाने आने वाले रास्ते में गांव में नदी पर कोई पुल नहीं है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आने बड़ी समस्या उत्पन्न होती है।