सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शनिवार को धरसीवा के मुरा में ग्राम पंचायत परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
युवा मितान के तत्वावधान में युवाओं के चहेते पूर्व प्रधान मंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की छाया चित्र पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम में सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत तिल्दा श्री टोकेंद्र गायकवाड़,राजीव गांधी युवा मितान अध्यक्ष लकेश्वर कोशले, उपसरपंच प्रतिनिधि भगवती साहू ,कोषाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब रेशम वर्मा, राजीव युवा मितान क्लब उपाध्यक्ष संजय सघारे उपसरपंच पुष्पा साहू , विजय वर्मा पंचायत इंस्पेक्टर जनपद पंचायत तिल्दा ,बलदाऊ वर्मा करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा सचिव ग्राम पंचायत मूरा बलराम बजारे,रोजगार सहायक नंदकिशोर पाल , कुंजलाल साहू, , खूबचंद वर्मा गोपाल साहू सदस्य, सरजू निषाद ,सोनू गायकवाड़ , मन्तराम साहू ,कांग्रेस नेता , डेरहाराम निर्मलकर(पंच) राजकुमार श्रेय सकूल समवन्यक , गुलाब विश्वकर्मा प्रचार्य हाई स्कूल मूरा हेमंत कुमार वर्मा, तुलेश ध्रुव पदमा नायक,शिवदास मानिकपुरी कोटवार एवं समस्त पंचगण एवम् युवा ग्रामवासी उपस्थित रहे।