सी एल गौर रायसेन
रायसेन। पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायसेन के तत्वाधान में लगभग 50 पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला में भोपाल से आए वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार प्रकाश भाई जी तनाव प्रबंधन की व्याख्या करते हुए बताया कि तनाव का कारण कोई न कोई बाहरी परिस्तिथिया दबाव या अन्य कोई कारण होता है और तनाव का संबंध हमारी मनोदशा पर निर्भर करता है यदि हमें तनाव से निजात पानी है तो अपने मन को शांत शीतल निर्विकार और नकारात्मक सोच से मुक्त करना होगा और इसके लिए स्व की पहचान होना आवश्यक है ।
सांची से आई रीको बहन ने आत्मा और परमात्मा का परिचय देकर प्रैक्टिकल में ध्यान कराया कार्यक्रम के संचालन में ब्रह्मा कुमार लोचन भाई ने आत्मा परमात्मा के विषय में सविस्तार परिचय दिया और राजयोग साधन की विधि और प्राप्ति ओं के विषय में बताया उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए काव्यात्मक ढंग से कुशल संचालन किया ।
कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि यदि व्यक्ति को बचपन से ही संस्कारवान बनाया जाए जैसा कि हमारे गुरुकुल और वैदिक परंपराओं में होता था तो निश्चय ही बड़े होकर लोग अपराध और कुकर्त्यों की और प्रवृत्त नहीं होंगे हमें अपने महापुरुषों और देव आत्माओं के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन को गुण संपन्न और बुराइयों से मुक्त बनाना चाहिए यही वास्तव में अध्यात्म का उद्देश्य उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया और पुनः प्रशिक्षण का लाभ देने का आग्रह किया।