ट्रैफिक सिस्टम फेल वाहन फंसे ड्राइवर क्लीनर हुए परेशान
शिवलाल यादव
रायसेन।जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।वहीं बेतवा नदी बारिश की वजह से उफान पर है।जिससे बेतवा, रीछन और कौड़ी नदी किनारे बसे गांवों में बारिश का पानी किसानों के खेतों में समा चुका है।जिससे किसानों के खेतों में खड़ी धान सोयाबीन अन्य ख़रीफ़ सीजन की फसलें बर्बाद हो रही हैं।पिछले 4 -5 दिन तक हुई तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं रायसेन में बेतवा नदी का पगनेश्वर पुल के पास सड़क पर आया बरसात का पानी ।
रायसेन का विदिशा मार्ग से सड़क संपर्क टूटा ।तहसील रायसेन के आसपास के करीब 25 गांव हुए प्रभावित।
विगत 4-5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद अब रायसेन में भी बेतवा नदी ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ।बेतवा नदी का विदिशा रोड पर पगनेश्वर के पास सड़क पर करीब 2 फीट पानी आ गया है। इसके बाद रायसेन का सांची विदिशा से सड़क संपर्क टूट गया है तो वहीं आसपास के 25 से 30 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ।जिला प्रशासन किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । होमगार्ड ,पुलिस बल के जांबाज जवान बाढ़ से निपटने किसी भी अनहोनी से हरसंभव निपटने के लिए मौके पर रात 4 बजे से मौजूद है।वही जिला व पुलिस प्रशासन ने सड़क पर आवागमन बंद करा दिया है।
लेकिन बेतवा नदी अपना उग्र रूप अभी दिखा रही है।अगर जिले की बात की जाए तो उदयपुरा में नर्मदा नदी का जलस्तर कुछ कम हो रहा है। लेकिन बारना डैम के गेट खुले होने और बैक वाटर आने के कारण बरेली के वार्ड नंबर 13 14 और 15 में लोगों के घरों में पानी भरा गया है ।बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित जगहों स्कूल आंगनबाड़ियों में भेज दिया गया है।वही रायसेन भी बेतवा नदी के कारण टापू नजर आने लगा है ।अगर बारिश रुकी रही तो एक-दो दिन में स्थितियां सामान्य हो सकती हैं ।लेकिन अगर अब और बारिश शुरु नहुई तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे।कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल का कहना है कि कलियासोत डैम का पानी बेतवा नदी में आने के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ।लेकिन किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है ।जिले की तहसील बरेली के आसपास के क्षेत्रों में स्थिति अब सामान्य होती जा रही हैं तो रायसेन में भी स्थितियां सामान होने लगेगी