जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं परिजनों की याद में पिछले सालों में रोपित किए गए पौधों के संरक्षण के लिए बांधे रक्षा सूत्र
जीवन की डोर को थामने वाले वृक्षों के संरक्षण के लिए बांधे रक्षा सूत्र-मनोज पाण्डे
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने कहा कि जो वृक्ष हमारे जीवन की डोर को थामने का काम करते हैं उन सभी वृक्षों को आज रक्षाबंधन के पर्व पर सभी ने रक्षा के सूत्र बांधे। उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष एवं पेड़ पौधे ही सही मायने में हमारे जीवन के मूल आधार हैं और जो जीवन प्रदान करते हैं उनके संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है इसलिए रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार पर हमें इन सभी वृक्षों में रक्षा के सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
गौरतलब है कि मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा पिछले अनेकों वर्षों से पर्यावरण के लिए प्रतिदिन सेवा कार्य संपन्न किया जाता है और इसी दौरान लोगों द्वारा अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ या फिर अपने परिजनों की याद में जो पौधे एवं वृक्ष रोपित किए गए थे आज उन्हीं वृक्षों पर सभी ने रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कायस्थ महासभा के विमलेश सक्सेना ने कहा कि रक्षाबंधन पर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर हम समाज में पौधों के संरक्षण के लिए आवाहन कर रहे हैं।
टेरेस गार्डन संचालिका ज्योति सारस्वत ने कहा कि भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर वृक्षों का जीवन बचाना भी हमारा कर्तव्य है और इसी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए रक्षा सूत्र के रूप में सुरक्षा का कवच बांधा गया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ज्योति सारस्वत विमलेश सक्सेना सुधीर जैन शशांत सक्सेना सत्यम ताम्रकार रवि प्रजापति आदि मौजूद थे।
न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव
मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा