सुरेन्द्र जैन धरसीवा
भारतवर्ष के गांव गांव में आजादी की 75 वीं सालगिरह आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की वंदना ग्लोबल पावर लिमिटेड ने भी 13 अगस्त को एक शाम आजादी के नाम का भव्य आयोजन रखा है जिसमे देशभक्ति के गीतों की कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
वंदना ग्लोबल के डायरेक्टर निर्मल चौधरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक शाम देश के नाम देशभक्ती के कार्यक्रम स्वर सप्तक समुह द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 13 अगस्त शाम 4 बजे से किया जा रहा है जिसमें वंदना ग्लोबल लिमिटेड परिवार मे भारी उत्साह देखने मिल रहा है ।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा विकास गुप्ता, अध्यक्ष (मानव संसाधन) एवं गोविंद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष (कार्पोरेट अफेयर्स) के द्वारा श्री निर्मल कुमार चौधरी, डायरेक्टर के मार्गदर्शन मे आयोजित जा रहा है ।
गोविंद अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम मे उभरते कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा कार्यक्रम को लेकर सभी कर्मचारियों मे भारी उत्साह है एवं कार्यक्रम का सोशल मीडिया में लाईव प्रसारण किया जायेगा