हेमेंन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के वाणी एवं अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में बन्दियों के लिये पुस्तकालय एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के वाणी ने इस अवसर पर बन्दियों को किताबों का महत्व बताकर जेल में व्यतीत होने वाले समय का सदुपयोग करने एवं किताबों का पठन-पाठन करने के लिये कहा। उन्होंने यह कहकर कि बन्द घड़ी भी चौबीस घंटे में एक बार सही समय बताती है, कैदियों की हौसला अफजाई की। अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन ने इस अवसर पर लगभग 251 किताबें, जिनमें धर्म, नैतिक शिक्षा व कौशल उन्नयन सम्बन्धी पुस्तकें शामिल हैं, कैदियों को प्रदान की एवं पुस्तकालय को दो रेक प्रदान किये। अतिथियों ने महिला वार्ड में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर महिला बन्दियों के साथ रहने वाले बच्चों को कपड़े व खिलौने प्रदान किये। अतिथियों ने जेल की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश मण्डलोई जिला विधिक प्राधिकरण ने किया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती उषाराज ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।