हेमेंन्द्रनाथ तिवारी
उज्जैन। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी ने आज 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया | मैराथन स्मार्ट सिटी कार्यालय से प्रारंभ होकर कलेक्टर निवास, निपुण मेरिज गार्डन, विक्रम नगर रेल्वे स्टेशन, जिला न्यायालय होते हुए पुन: स्मार्ट सिटी ऑफिस पर समाप्त हुई|
कार्यक्रम के दौरान विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव उपस्थित रहे| स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया | पारस जैन, मुकेश टटवाल ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागियों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने हेतु शपथ दिलाई| कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं कैप्स वितरित की गई|
गायक ज्वलंत शर्मा एवं उनके समूह द्वारा देशभक्ति के गीत गाकर समां बांधा | स्मार्ट सिटी ने प्रथम विजेता राहुल सिसोदिया को 5100 रुपये, द्वितीय विजेता संजय राजपूत को 2500 रुपये, तृतीय विजेता विजय पाल को 1100 रुपये, चौथे से दसवें पायदान पर आए विजेताओं को प्रति व्यक्ति 500 रुपये एवं उपहार और मेडल देकर सम्मानित किया| समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा |
कार्यक्रम के दौरान समस्त उपस्थित अतिथिगण ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का अवलोकन भी किया एवं इस दौरान उज्जैन के विकास हेतु चर्चा कर नये सुझाव भी दिए गए | निगमायुक्त अंशुल गुप्ता एवं उज्जैन स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष कुमार पाठक ने समस्त उज्जैन वासियों से हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ने की अपील की गई एवं आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम के दौरान अंकुर अभियान की जानकारी भी दी गई एवं नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा समस्त प्रतिभागी को नि:शुल्क पौधा वितरण किया गया