देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
घर घर तिरंगा फहराने आज प्रशासन नागरिकों छात्र छात्राओं की नगर में तिरंगा दौड़ रैली । नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ समापन मार्ग में रैली पर हुई फूलों की बौछार घर घर तिरंगा फहराने दिया संदेश।
आज नगर में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों नागरिकों स्कूली बच्चों ने घर घर तिरंगा फहराने नगर के उत्कृष्ट विद्यालय से संयुक्त रैली निकाल घर घर तिरंगा फहराने संदेश दिया
रैली में शामिल नागरिकों प्रशासन के लोगों में शामिल नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू सीएमओ हरीश सोनी थाना प्रभारी डीडी आजाद उपनिरीक्षक अमरसिंह निगम महिपत शर्मा राजीव श्रीवास्तव रमेश शर्मा एनसीसी कैडेट्स के प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव सहित युवा खेल कल्याण विभाग सहित अनेक निजी विद्यालयों नवनिर्वाचित पार्षद शामिल रहे । रैली नगर के विभिन्न मार्गो से रेलवे स्टेशन बसस्टेंड मुख्य मार्ग से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची । रैली में शामिल सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए चल रहे थे नगर में विभिन्न स्थानों पर निजी स्कूल संचालकों पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया । इस अवसर पर नगर वासियों को हर घर पर अमृत महोत्सव मनाने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई तथा राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त करने के नियत स्थान की जानकारी दी गई ।