साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजगति से दौड़ने वाले वाहनों से दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही है ऐसा ही मामला तब सामने आया जब विदिशा से आ रही एक्टिवा वाहन को पीछे से आ रही तेज रफ्तार मारुति ने टक्कर मार दी जिससे एक्टिवा चालक को सिर हाथ में चोट आई जिसे सांची से विदिशा अस्पताल रिफर किया गया । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार सांची से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन तेजगति से दौड़ने वाले वाहनों से दुर्घटना घटित होना आम बात हो गई है राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कहीं कोई न तो गतिअवरोधक न ही गति नियंत्रित करने ही संकेत बोर्ड लगाए हैं जिससे आये दिन लोगों को दुर्घटना ग्रस्त होकर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है हाल ही में बुधवार शाम साढ़े छै बजे कैलाश नारायण बुनकर अपनी एक्टिवा वाहन क्र MP40MH 3650 से अपने घर सांची आ रहे थे कि पीछा से तेज रफ्तार मारुति MP20CD2548 ने तेजगति से वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए तभी बिलेरो वाहन से आ रहे रीतेश बुनकर ने अपने चाचा को घायल देख वाहन रोक कर उन्हें उठाया तथा अस्पताल पहुंचाया एवं टक्कर मारने वाली मारुति वाहन को पहचान भी लिया उसमें बैठे लोगों से बहस भी हुई । रीतेश ने बताया कि हमने उस वाहन को पकड़ कर यातायात पुलिस को भी सौंप दिया था । तथा इसके बाद सांची पहुंचकर उक्त वाहन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने रीतेश बुनकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारुति क्र MP20 CD2548 के चालक के विरुद्ध धारा 279-337 पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है तथा कैलाश नारायण बुनकर को प्रार्थमिक उपचार कर विदिशा रिफर कर दिया गया है बताया जाता है उनके सिर व हाथ में चोट आई है अस्पताल में उपचार चल रहा है तथा घायल अवस्था में होने के कारण मोबाइल भी को गया है घटना श्री राम बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर विदिशा रोड़ पर होना बताई गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।