सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
विहिप व बजरंगदल के 20 कार्यकर्ताओं का एक जत्था बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार को सलामतपुर से रवाना हुआ। ये जत्था जम्मू कश्मीर से सटे हुए पुंछ क्षेत्र जो कि पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है वहां पर बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा प्रति वर्ष की जाती है। इस वर्ष यात्रा को लेकर कार्यकताओं मे भारी उत्साह रहा। यात्रा प्रभारी अनूप अग्रवाल को बनाया गया है। यात्रा में सलामतपुर के 20 कार्यकर्ताओं का बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर जाना तय हुआ।सोमवार को सभी कार्यकर्ताओं का ढोल नगाड़ों के साथ हार फूल से स्वागत कर विदिशा स्टेशन से ट्रेन में बिठाया गया।
और उनकी यात्रा शुभ व मंगलमय की कामना नगरवासियों द्वारा की गई। इस दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष गोपाल राठौर, जिला सह मंत्री कप्तान सिंह, जि. सह मंत्री सुशील त्रिवेदी, रोहित कुशवाह, संजीव शेजवार ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रवाना किया।