विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया ग्रामीणों को जागरूक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार से जिले भर में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में रायसेन जिले के सांची परियोजना अधिकारी योगेंद्र राज के निर्देशन में महिला बाल विकास व दीवानगंज सेक्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर नीता अहिरवार द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें धात्री माहिलाओं को स्तनपान कराने से होने वाले स्वास्थ्यगत लाभ की जानकारी दी जाएगी। तथा उचित पोषण आहार व स्वच्छता के प्रति भी उन्हें जागरुक भी किया जाएगा। शिशुओं को स्तनपान कराने के प्रति समाज में जागरुकता लाने तथा इस विषय में व्याप्त विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने के लिए हर साल 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के साथ जनप्रतिनिधि सहित महिला समूहों तथा अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाएगा। आंगनवाड़ी और ग्राम स्तर पर नारे लेखन, वॉल रायटिंग, पोस्टर-बैनर के माध्यम से स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रैली में दीवानगंज सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल के शिक्षक एवं सुपरवाइजर नीता अहिरवार मौजूद रही।